Sunday, October 30, 2022

डाक विभाग में निकली 188 पदों पर वैकेंसी

डाक विभाग ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए मल्टी टॉस्किंग स्टाफ, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट समेत 188 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन स्पोर्ट्स कोटे के सर्टिफिकेट के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स: डाक विभाग द्वारा कुल 188 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन भर्ती प्रक्रिया के तहत पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 71 पद, पोस्टमैन के 56 पद और मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 6 पद पर भर्तियां की जाएगी। डाक विभाग शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट 6 दिसंबर को जारी करेगा।

योग्यता: पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही 60 दिन का कम्प्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स भी किया होना अनिवार्य है। एमटीएस के पद के लिए 10वीं पास के साथ लोकल भाषा की जानकारी होनी चाहिए।

आयु सीमा: 18 से 27 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी: 25,500 से 81,100 रुपए।

https://dopsportsrecruitment.in/UploadNotifications/Gujarat/06.pdf

0 comments:

Post a Comment